लॉयन न्यूज,बीकानेर,18 मार्च। श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय में आज कल्चरल फेस्ट 2023 का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया । यह आयोजन हमारे देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने वाली विभिन्न कला रूपों, परंपराओं और सांस्कृतिक प्रथाओं का एक अद्भुत उत्सव रहा। विश्वविद्यालय की कार्यकारी निदेशक पूजा जुनेजा ने सम्मानित अतिथियों, संकाय सदस्यों और छात्रों की उपस्थिति में, दीपक प्रज्वलित करके बड़ी धूमधाम से कल्चरल फेस्ट 2023 का उद्घाटन किया। जुनेजा ने इस तरह के एक भव्य कार्यक्रम को आयोजित करने के प्रयासों के लिए आयोजन समिति की भूरी भूरी प्रशंसा की और युवाओं के बीच सद्भाव और समझ को बढ़ावा देने में सांस्कृतिक विविधता के महत्व पर जोर दिया।


समारोह की गरिमा कर्नल परमजीत सिंह, कर्नल विश्वनाथ कनन और सीए रविंद्र मोरोलिया ने उपस्थित होकर बढ़ाई। उनकी उपस्थिति ने युवाओं में और भी जोश का संचार किया।
गुरु गोविंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि हर विद्यार्थी अपने आप में विशेष होता है। उसका अपना एक हुनर होता है तो विद्यार्थियों को अपने हुनर को अपनी पहचान बना कर आगे बढऩा चाहिए। युवा अपने भविष्य में ऊंचाइयों के साथ-साथ हमेशा अपनी जड़ों, अपनी संस्कृति से जुड़कर कार्य करे। जिससे भारत की सांस्कृतिक विरासत को जीवित रखने के साथ-साथ मजबूती प्रदान की जा सके।

 

विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन दिनेश जुनेजा ने युवाओं को संबोधित किया और भारतीय संस्कृति और इसके मूल्यों के संरक्षण के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने युवा पीढ़ी से इस महान विरासत की जिम्मेदारी लेने और इसे परिभाषित करने वाले गुणों को आत्मसात करने का आग्रह किया। उन्होंने परंपराओं, रीति-रिवाजों और विश्वासों को अगली पीढ़ी तक पहुँचाने के महत्व पर बल दिया। जुनेजा ने इस बात पर जोर दिया कि भारतीय संस्कृति एक अद्वितीय और मूल्यवान संपत्ति है जिसका ध्यान रखने, पोषण करने की आवश्यकता है। ये मात्र युवाशक्ति के बल पर ही संभव है।

इस आयोजन में भारत की विभिन्न सांस्कृतिक विरासत जिसमें राजस्थानी, पंजाबी, हरियाणवी, मराठी आदि का अद्भुत समावेश देखने को मिला। घूमर के सुर में सुर मिला कर जहां युवाओं ने एक जश्न का माहौल पैदा कर दिया वही भंगड़े की धमक ने माहौल खुशनुमा बना दिया, हरियाणवी की मिठास और मराठी के ओज ने वातावरण में सतरंगी रंग घोल दिए।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ श्यामवीर सिंह ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि जिस ऊर्जा और उत्साह का प्रदर्शन विद्यार्थियों ने आज के कल्चरल फेस्ट में किया है उसे वे भविष्य में भी बरकरार रखें । उन्होंने विद्यार्थियों की प्रतिभा को सराहा। डॉ. सिंह के शब्द विद्यार्थियों के साथ प्रतिध्वनित हुए।

इस समारोह में विश्वविद्यालय के कला वाणिज्य और विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विश्वविद्यालय की आयोजन समिति प्रभारी डॉक्टर स्वाति जोशी सहित इस समारोह में डॉ शशि मोरोलिया, डॉ बाबूलाल शर्मा, डॉ अर्चना तंवर, डॉ सुचित्रा दिवाकर, डॉ पुष्पेंद्र, डॉ मनीष, मुकेश गोदारा, मोहित कुमार, डॉ रचना शर्मा, कुलवंत सिंह, आदित्य बब्बर, छगनलाल, अमित, सिमरन बलाना, डॉ पूनम बलाना, रमनदीप कौर, डॉ राजेंद्र निकुंभ, किरनजोत, सुनीता, विकास, अंकुर ने समारोह के आयोजन में अपनी भागीदारी निहित की। इस कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक अभिव्यक्तियों के जीवंत और रंगीन प्रदर्शन से प्रतिभागियों और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया गया, जिससे यह आयोजन यादगार बन गया।