कस्बाथाना (बारां)। कस्बे में मंगलवार रात झगड़े की सूचना पर पहुंचे पुलिस जाब्ते पर कुछ लोगों ने पत्थरों से हमला कर दिया। इससे दो पुलिसकर्मी चोटिल हो गए। पुलिस ने इस मामले में 7 नामजद के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी उमेश मेनरिया ने बताया कि मंगलवार रात करीब सवा 11 बजे हरलाल यादव के पुत्र वीरू यादव के घर पुत्री का जन्म होने पर कुआं पूजन कार्यक्रम था। जिसमें झगड़ा होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस वहां आपस में झगड़े रहे लोगों से समझाइश कर रही थी। इसी दौरान हरलाल यादव ने पत्थर से जयदीप कांस्टेबल पर हमला कर दिया और  हरलाल के पुत्र मेघराज व वीरू ने कांस्टेबल मनीष पर हमला बोल दिया। इससे कांस्टेबल जयदीप व मनीष चोटिल हो गए। बाद में रफीक शाह, संदीप अहीर, विजय माली व परमाल ने कांस्टेबल मनीष से लात-घूसों से मारपीट की।