क्रिकेटर सुरेश रैना बने पापा, पत्नी प्रियंका ने दिया बेटी को जन्म



नई दिल्ली। क्रिकेटर सुरेश रैना पापा बन गए हैं। रैना की पत्नी प्रियंका चौधरी ने बेटी को जन्म दिया है। रैना की बेटी का नाम श्रेयांशी रखा गया है। यह नाम सुरेश और प्रियंका का नाम मिलाकर रखा गया है।
रैना और प्रियंका नीदरलैंड्स में हैं। डिलीवरी के समय अपनी बीवी के साथ रहने के लिए रैना आईपीएल बीच में छोड़कर नीदरलैंड्स गए थे। रैना की फैमिली से उनकी मां भी वहां मौजूद हैं। रैना के पिता बनते ही ट्विटर पर #WelcomeBabyShreyanshiRaina ट्रेंड करने लगा है। हालांकि अभी तक बच्ची की कोई फोटो शेयर नहीं की गई है।

जैसे ही पिता बनने की खबर आई सोशल साइट पर रैना के प्रशंसक बधाई देने लगे। इससे पहले रैना ने शुक्रवार को अपनी प्रेग्नेंट पत्नी के साथ फोटोज शेयर की थी। दोनों की पिछले साल शादी हुई थी। सुरेश रैना आईपीएल की गुजरात लायंस टीम के कप्तान हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स पर बैन लगा तो उन्हें गुजरात लायंस का कप्तान बनाया गया।