स्वीगी (Swiggy) को लपेटने के चक्कर में खुद ट्रोल हुए किक्रेटर शुभमन गिल
लाॅयन न्यूज, नेटवर्क। स्पेस एक्स के मालिक एलन मस्क के ट्वीटर (Twitter) खरीदने के साथ ही इंटरनेट पर शुरू हुई मीम्स की बौछार रूकने का नाम ही नहीं ले रही है। यूजर्स एलन मस्क (Elon Musk) से तरह-तरह की डिमांड्स के साथ ट्वीट कर रहे हैं। ऐसे ही एक ट्वीट के साथ गुजरात टाईटन्स के सलामी बल्लेबाज शुभमन (Shubhman Gill) गिल स्वीगी (Swiggy) को लपेटने के चक्कर में खुद ही बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल शुभमन गिल ने अपने ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट करते हुए एलन मस्क (Elon Musk) से गुजारिश की है कि की वो स्वीगी को भी खरीद लें ताकि स्वीगी (Swiggy)समय पर अपने फूड आर्डर डिलीवर कर पाये।
Elon musk, please buy swiggy so they can deliver on time. @elonmusk #swiggy
— Shubman Gill (@ShubmanGill) April 29, 2022
इस ट्वीट के जवाब में यूजर ने लिखा की हम अभी भी आपकी टी-20 बल्लेबाजी से ज्यादा तेज हैं।
https://twitter.com/swiggysgs/status/1520099978269839360?s=20&t=-NcFYroSItdeppkjOMD25A
स्वीगी के इस जवाब के साथ ही इंटरनेट पर ट्वीटर यूजर्स ने मामले को लपक लिया।
स्वीगी ने भी शुभमन को जवाब दिया
फैन्स के अलावा शुभमन की पोस्ट को स्वीगी कंपनी ने भी देखा और जवाब भी दिया। स्वीगी ने लिखा- हाय शुभमन गिल, ट्विटर हो या ट्विटर ना हो, हम सिर्फ यही चाहते कि आपके ऑर्डर के साथ सब कुछ ठीक हो (यदि आप ऑर्डर कर रहे हैं तो) अपने ऑर्डर की सभी जानकारी के साथ DM में हमें मिलें। हम उस पर तेजी से काम करेंगे। इसके बाद स्वीगी ने एक और ट्वीट करते हुए बताया कि उन्हें शुभमन का मैसेज मिल गया है। जल्द काम होगा ।
https://www.lionexpress.in/rajasthan/lion-will-organize-5-days-on-city-foundation-day-participate-in-essay-competition/