लाॅयन न्यूज, बीकानेर। कोरोना महामारी की इस दूसरी लहर में जहां देश में मेडिकल एमरजेंसी का महौल सा बन गया है वहीं सोशल मीडिया में लोगों ने आगे आकर जरूरतमदों की मदद करने का जिम्मा ले लिया है। इस वक्त पूरे देश से आक्सीजन और अन्य जरूरी दवाईयों की भारी किल्लत की खबरें सामने आ रही है, इसी के चलते सोशल मीडिया पर कुछ लोेग रोगियों की मदद के लिए आक्सीजन और अन्य दवाईयों से लेकर नजदीकी अस्पतालों में बेड्स व वेेंटिलेटर के उपलब्धता तक की खबरें एक दूसरे से साझा कर रहे हैं।

किसी मरीज को आक्सीजन की जरूरत हो या प्लाज्मा की ट्विटर पर एक ट्विट के जरिये मदद मांगी जाती है और उसी वक्त सैंकड़ो रिट्वीट और संपर्कों के जरिये उस मरीज तक आवश्यक सहायता पहुंचाने की कवायद शुरू कर दी जाती है। ट्विटर पर इसी संदर्भ में एक हैशटैग #Verified फिलहाल ट्रेडिंग में हैै। अगर किसी भी यूजर के पास आक्सीजन, रेमेडेसिवर, अस्पताल में बेड्स व वेंटिलेटर की उपलब्धता के सम्बन्ध में कोई पुख्ता सूचना हो उसे इस हैशटैग के साथ पोस्ट किया जाता है। पिछले 24 घंटों में इस हैशटैग को देशभर में कुल 50 हजार से भी ज्यादा बार टैग किया जा चुका है।
राजस्थान में भी जयपुर जोधपुर, उदयपुर एवं बीकानेर के कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इस तरह समाज सेवा कर रहे हैं।