संसद से ट्वीटर तक घमासान, ट्रेडिंग में सोनिया गांधी व स्मृति ईरानी
लॉयन न्यूज नेटवर्क। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को लेकर की गई टिप्पणी और उसके बाद स्मृति ईरानी का संसद सोनिया गांधी को लेकर दिये गये व्यक्तव्य ने आज दिन भी देश में सियासी पारे को चढ़ाये रखा। देश भर में कहीं अधीर रंजन तो कई स्मृति ईरानी के पुतले फूंके गये। संसद से शुरू हुआ ये घमासान आखिरकार ट्वीटर तक आ पहुंचा।
सोशल मीडिया पर दोनों पक्षों के योद्धाओं ने जमकर एक दूसरे पर प्रहार किये हैं। आज दिन भी ट्रेडिंग में रहे हैशटेग स्मृति ईरानी शर्म करो को अब तक जहां लगभग दो लाख बार रीट्वीट किया जा चुका है वहीं हैशटेग सोनिया गांधी माफी मांगो को भी साठ हजार से ज्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है। इसके साथ ही अगर आज की ट्रेडिंग लिस्ट की बात की जाये तो #IStandWithSmritiIrani, Sonia Gandhi, अधीर रंजन जैसे हैशटेग ने ट्रेडिंग में देर रात तक अपनी जगह बनाये रखी है।