एसीबी की कार्रवाई

लॉयन न्यूज, बीकानेर। एसीबी ने थाने में दर्ज परिवाद में समझौता करवाने व कार्रवाई नहीं करवाने की एवज में रिश्वत मांगने वाले कांस्टेबल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मामला जयपुर के मुहाना थाना का है।

मिली जानकारी के अनुसार मुहाना थाना में दर्ज परिवाद में समझौता करवाने व परिवादी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करवाने की एवज में पांच हजार रूपये की रिश्वत मांग रहे कांस्टेबल वीपी सिंह के खिलाफ एसीबी में शिकायत की गई थी। शिकायत के सत्यापन के पश्चात एसीबी जयपुर नगर -चतुर्थ इकाई की टीम ने ट्रैप की कार्रवाई करते हुए आरोपी कांस्टेबल को पांच हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।