कांग्रेसी नेता की बेटी पीडीपी में शामिल





श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रमुख गुलाम रसूल कार की बेटी मसरत कार अपने समर्थकों के साथ पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) में शामिल हो गईं। पीडीपी प्रवक्ता ने बताया कि दिवंगत कांग्रेसी नेता कार की बेटी मसरत कार ने बारामूला के सोपोर में अपनी अन्य महिला समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल हो गईं। उन्होंने बताया कि पार्टी महासचिव निजामुद्दीन भट और पीडीपी की महिला विंग की नेता और विधायक अंजुम फजली की उपस्थिति में एक समारोह में वह पार्टी में शामिल हो गईं।
