दूसरी बार कानून मंत्री बने अर्जुनराम
लॉयन न्यूज,बीकानेर,11 जून। बीकानेर से लगातार चौथी बार सांसद बनने और लगातार दूसरी बार कानून मंत्री बने अर्जुनराम मेघवाल को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बीकानेर से दिल्ली आवास तक जश्र मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज युवा भाजपा नेता और श्री विश्वकर्मा सूत्रधार सम्पति ट्रस्ट बीकानेर के अध्यक्ष पवन माकड़ ने आज शास्त्री भवन पहुंचकर कानून मंत्रालय का पदभार ग्रहण पर अर्जुनराम से मिलकर बधाई दी और पुष्पगुच्छ भेंंट किया। इस दौरान श्री विश्वकर्मा सूत्रधार सम्पति ट्रस्ट से जुड़े कई अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहें। पवन माकड़ ने बताया कि अर्जुनराम मेघवाल का आमजन से जुड़ाव ही उनकी पूंजी है ओर सामान्य कार्यकर्ता से भी वो बड़े आत्मीयता से मिलते है।