खण्डेलवाल मिष्ठान भण्डार का दीपावली कोम्बो ऑफर धमाका
इस दीपावली के अवसर पर बीकानेर का जाना-माना प्रतिष्ठान भुट्टों के चौराहे स्थित ‘खण्डेलवाल मिष्ठान भण्डार’ अपने ग्राहकों के लिए एक कोम्बो ऑफर लेकर आया है जिसमें कोम्बो प्रथम के अन्तर्गत डबल चीज बर्गर, एक कोका कोला 250 एमएल मात्र 310 रूपये में। कोम्बो द्वितीय में दो चीज पिज्जा, एक डबल चीज बर्गर व साथ में एक कोका कोला 250 एमएल ये सभी मात्र 499 रूपये में। इसी तरह प्लान कोम्बो ततृीय में दो ग्रिल सेंडविच, एक खण्डेलवाल पिज्जा एक कोका कोला 250 एमएल मात्र 399 रूपये में दिया जा रहा है। इसके अलावा लंच व डीनर में 10 प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है, साथ ही खाओसा नमकीन का एक पैकेट फ्री दिया जायेगा।