शहर में बादलों का डेरा विभाग बोला-बारिश और आंधी की संभावना
मौसम से जुड़ी अपडेट
लॉयन न्यूज,बीकानेर,13 जुलाई। बीकानेर में लगातार बादलों की आवाजाही है। शुक्रवार देर रात को हल्की बारिश हुई है। जिसके बाद शनिवार को दिनभर बादलों की आवाजाही रहीं है। जिसके चलते तापमान में कमी आई है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज बीकानेर,जयपुर,भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है।
वहीं बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दो दिनों में आंधी के साथ बारिश आ सकती है। विभाग के अनुसार 15 जुलाई से बीकानेर संभाग में बारिश की गतिविधियां कम होगी। दूसरी मौसम विभाग ने प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में आगामी तीन घंटों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।