जयपुर। राजस्थान के दो जवान देश के लिए शहीद हो गए। जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवादी मुठभेड़ में हमीरपुर, झुंझुनूं के निवासी 30 वर्षीय ओमवीर शहीद हो गए। छत्तीसगढ़ के कांकेर में ग्रेनेड फटने से नागौर के 48 वर्षीय नरेंद्र चौधरी शहीए हुए।

हमीनपुर गांव का जवान शहीद

पिलानी क्षेत्र के हमीनपुर गांव का जवान जम्मू कश्मीर में शहीद हो गया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी रामकुमार कस्वां ने बताया कि हमीनपुर निवासी तथा 18 गार्ड यूनिट 21 आरआर में तैनात लॉस नायक ओमवीर सिंह जम्मू कश्मीर के कूपवाड़ा में तैनात था। इस दौरान हलवाड़ा में आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन के समय ओमवीर सिंह बुधवार तड़के करीब तीन बजे शहीद हो गए। शहीद की पार्थिव देह गुरुवार को पिलानी पहुंचेगी। शहीद ओमवीर 15 जून 2003 को भर्ती हुए थे तथा अंतिम बार होली पर घर आए थे।

ग्रेनेड फटने नागौर के नरेंद्र शहीद

लाडनूं के बांदेड़ गांव के रहने वाले नरेंद्र चौधरी की बुधवार को ग्रेनेड फटने से मौत हो गई। वे छत्तीसगढ़ के कांकेर में बम डिफ्यूज करने की ट्रेनिंग दे रहे थे। चौधरी ने अब तक नक्सल प्रभावित इलाके में 250 से अधिक बम डिफ्यूज किए थे। नरेंद्र चौधरी को बम डिफ्यूज करने वाले स्पेशलिस्ट के तौर पर जाना जाता था।