चित्तौडग़ढ़। शहर में चोरी की वारदातें रूकने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस पूर्व में हुई चोरियोंं का राजफाश नहीं कर पायी। इससे पहले चोरों ने शहर में एक चोरी की वारदात को और अंजाम दे दिया। शहर के चामटीखेड़ा रोड पर स्थित कॉलोनी में एक मकान में मंगलवार रात चोरों ने हाथ दिखाए। जानकारी के अनुसार सहकारी बैंक अधिकारी प्रहलाद राय आमेरिया के चामटीखेड़ा रोड स्थित कॉलोनी में मकान में  चोर दो कमरों की  खिड़कियों के ग्रिल उखाड़कर अंदर घुसे। चोर अलमारियों के ताले तोड़ नकदी व गहने चुरा ले गए। चोरी के समय घर में सिर्फ एक महिला थी। गृहस्वामी जयपुर में होने से चोरी गए माल का पता नहीं लग पाया। चोरी की सूचना पर वे जयपुर से रवाना हो गए है।