चोर ले गए कुछ एेसा, जिसे जान आपको आएगी हंसी
डूंगरपुर के बिछीवाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत साबली के मांडवा भेराभाई गांव में भेमा पुत्र काना गरासिया के बाड़े में खूंटे से बंधी चार बकरियों को शुक्रवार देर रात बदमाश चुराकर फरार हो गए। माण्डवा भेराभाई निवासी भेमा गरासिया का परिवार खेती-बाड़ी का काम-काज करता है।
परिवार में तीन भैंस, एक जोड़ी बैल, के साथ चार बकरियां और एक भैंस है। खेती-बाड़ी के साथ इन्ही मवेशियों की देखभाल कर परिवार का गुजर बसर चल रहा है। भेमा रोजाना की तरह मवेशियों को बाड़े में खूंटे से बांध रात को घर के आंगन में ही सोया था। दो पुत्र मकान के करीब खेत में रखवाली करने सोए थे। देर रात भेमा का एक बैल आंगन में खाट के पास आकर रंभाने लगा। बैल की आवाज सुन भेमा की नींद खुली तो, बैल की कटी हुई रस्सी देख बांधने गया।
थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं
बाड़े में बंधी चारों बकरियों को गायब देख वह हतप्रभ रह गया। उसने परिजनों को आवाज दी व शोरगुल सुन ग्रामीण भी एकत्र हुए। आसपास तलाश करने पर चोरों का पता नहीं चल सका। इस बारे में अभी तक थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।