चेक बाउंस मामले में फिल्म ‘तिरंगा’ के डायरेक्टर को 6 महीने की जेल, जुर्माना भी
मुंबई। 1993 की सुपरहिट फिल्म ‘तिरंगा’ के डायरेक्टर मेहुल कुमार को एक चेक बाउंस मामले में 6 महीने जेल की सजा सुनाई है। जामनगर की एक अदालत ने उनके ऊपर 5 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। हालांकि, कोर्ट ने इस सजा पर एक महीने का स्टे लगाते हुए मेहुल को ऊपरी अदालत में चुनौती देने की मोहलत दी है।
क्या है मामला…
– मामला जामनगर की अरकाडिया शिपिंग एंड ट्रेडिंग कंपनी से जुड़ा हुआ है।
– साल 2008 में मेहुल ने कंपनी के मैनेजर जगदीश आसरा को 63,805 रुपए का एक चेक दिया था, जो अकाउंट में पर्याप्त रकम न होने चलते बाउंस हो गया।
– इसे लेकर जगदीश आसरा ने जामनगर की एक निचली अदालत में मेहुल कुमार पर केस फाइल किया था।
– साल 2008 में मेहुल ने कंपनी के मैनेजर जगदीश आसरा को 63,805 रुपए का एक चेक दिया था, जो अकाउंट में पर्याप्त रकम न होने चलते बाउंस हो गया।
– इसे लेकर जगदीश आसरा ने जामनगर की एक निचली अदालत में मेहुल कुमार पर केस फाइल किया था।
कई सुपरहिट फिल्मों के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर रहे हैं मेहुल
– मेहुल कुमार ने हिंदी में ‘क्रांतिवीर’, ‘कोहराम, ‘मृत्युदाता’, ‘लहू के दो रंग’ और ‘तिरंगा’ जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है।
– इन फिल्मों को उन्होंने प्रोड्यूस भी किया है।
– इन फिल्मों को उन्होंने प्रोड्यूस भी किया है।
– हिंदी के अलावा, उन्होंने गुजराती और मराठी भाषा की फिल्मों को भी डायरेक्ट किया है।