ISIS, ये चाकू घोपकर निकाल लेता है धड़कता दिल





रक्का। आतंकी संगठन आईएसआईएस की बर्बरता और बेरहमी से सरेआम ह्त्या कर देने वाली खबरों से तो सभी वाकिफ हैं। ख़ास बात ये है कि यह संगठन अपनी इस नापाक करतूत को लोगों तक पहुंचाने के लिए बकायदा उसकी फोटो या वीडियो खींचता है। ये खौफनाक तस्वीरें वायरल होने के बाद ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि यह संगठन कितना निर्मम है। आईएसआईएस की बर्बरता का एक ताज़ा नमूना सामने आया है। इस बार खलीफा के शासन के विरुद्ध अपराध करने के आरोप में एक शख्स की इस तरह से ह्त्या कर दी गई जिसने बेरहमी की तमाम हदें पार कर लीं। एक स्थानीय न्यूज एजेंसी के मुताबिक़ आईएस ने अमेरिका की मदद करने के आरोप में एक शख्स का दिल निकालकर उसे मौत की सजा दे डाली।ये आतंकी संगठन द्वारा मौत की सजा देने का सबसे नया तरीका है। बताया जा रहा है कि घटना आईएस के मजबूत गढ़ और राजधानी रक्का की है। इन तस्वीरों को टि्वटर पर जारी किया गया है, जिसे देखकर ही रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इन तस्वीरों को टि्वटर पर इसकी सीरियन एक्टिविस्ट ग्रुप रक्का ने पोस्ट किया है।
