‘सुनो कहानी’ में चचंला पाठक करेंगी अपनी कहानियों का वाचन


धरम सज्जन ट्रस्ट व ऊर्जा थियेटर सोसायटी का कार्यक्रम
लॉयन न्यूज, बीकानेर। धरम सज्जन ट्रस्ट व ऊर्जा थियेटर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम ‘सुनो कहानी’ की इस कड़ी में कवयित्री-कथाकार चंचला पाठक अपनी कहानियों का वाचन करेंगी।
कार्यक्रम संयोजक रंगकर्मी-रंगनिर्देशक अशोक जोशी ने बताया की रविवार शाम 5 बजे गंगाशहर रोड़ स्थित धरम सज्जन ट्रस्ट के सभागार में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में कवयित्री-कथाकार चंचला पाठक अपनी कहानियों का वाचन करेंगी। ये कार्यक्रम लेखकों व रंगकर्मीयों के मध्य एक सेतु स्थापित करने की एक महत्ती परियोजना बनता जा रहा है। इस कड़ी से पूर्व इस कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार मालचंद तिवाड़ी, कवि-कथाकार अनिरूद्ध उमट, वरिष्ठ पत्रकार-साहित्यकार मधु आचार्य आशावादी, पत्रकार-संपादक हरीश बी. शर्मा, कवि-कथाकार संजय पुरोहित अपनी कहानियों का वाचन कर चुके हैं।