धोलापानी। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 113 पर रविवार देर रात बारांकी बावड़ी के पास एक सीमेंट से भरा ट्रेलर पलट गया। इसमें चालक के हल्की फुल्की चोटें आई है। हालांकि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। जानकारी के अनुसार निम्बाहेड़ा से उज्जैन जा रहा सीमेंट से भरा ट्रेलर पलट गया। जिसमें चालक के हल्की चोटें आई। गौरतलब है कि विकट मोड़ व घनी झाडिय़ां होने से यहां आए दिन हादसे हो रहे हैं। कई बार बड़े हादसे होने के बावजूद प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। यहां संकेतक तक नहीं लगे हुए हैं। लोगों ने संकेतक लगाने व झांडियां हटाने की मांग की है।