लॉयन न्यूज, बीकानेर। विद्युत विभाग के अधिकारियों को रोकने व राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में पार्षद प्रतिनिधि सहित तीन जनों के खिलाफ मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला एईएन प्रवीण बिश्नोई दर्ज करवाया है। एईएन का आरोप है कि वह एइएन अभिषेक, जेईएन दीपक, नंदन, दलीप, कुनाल, टेक्रिक हेल्पर प्रेम प्रकाश, महावीर धनकड़ व बीकेइएसएल की टीम के साथ सर्वोदय बस्ती में चोरी की सूचना पर पहुंचे थे। जांच पड़ताल करने पर पाया कि दो मकानों में बिजली चोरी की जा रही थी। जिस पर टीम ने उपभोक्ताओं को अवगत करवाकर नियमानुसार दोनों मीटरों को जब्त किया। जिस पर उपभोक्ता नाराज हो गए ओर मीटर व तार वापिस लगाने का दबाव बनाने लगे। इस दौरान 25-30 लोग इक_े हो गए, जिसमें महिलाएं भी शामिल थी। इन्होंने मीटर उतराने का विरोध करना शुरू कर दिया और धक्का-मुक्की करने लगे। उसके बाद पार्षद प्रतिनिधि सुभाष स्वामी भी मौके पर पहुंच गए, स्वामी ने भी मीटर उतारने का विरोध किया ओर मीटरों को वापिस लगाने का दबाव बनाने लगे। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने पूरे स्टॉफ का घेरबंदी कर रोक लिया। परिवादी ने बताया कि उसके बाद मुक्ताप्रसाद पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया और पुलिस ने बचाव करते हुए बिजली कर्मचारियों को वहां से रवाना किया। एईएन प्रवीण बिश्नोई का आरोप है कि इन लोगों ने कार्य का विरोध कर बाधा उत्पन्न कर धक्का-मुक्की की। मारपीट करने की कोशिश की तथा और धमकी दी। एईएन की रिपोर्ट पर पुलिस ने अहमद बक्स, युनिस अली, पार्षद प्रतिनिधि सुभाष स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।