कब बंद होगा कैब में छेड़छाड़? कहीं चलती कार में RAPE, कभी चूमने की कोशिश



नई दिल्ली। देश की सरकार महिलाओं सशक्तिकरण की बात करती है, लेकिन क्या वाकई महिलाए सश्कत है। महिलाओं के साथ आए दिन होने वाली छेड़छाड़ और रेप की घटनाएं कुछ और ही दास्तां बंया करती है। देश की राजधानी दिल्ली में हाल सबसे बुरा है। राजधानी में कैब में लड़कियों और महिलाओं से छेड़छाड़ के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। कुछ समय पहले ऊबर कैब के ड्राइवर ने चलती कार में युवती का रेप कर दिया था। इस मामले ने दिल्ली समेत पूरे देश हाहाकर मचा दिया था। उस समय बात उठी क्या अब महिलाएं कैब में भी सुरक्षित नहीं है। तो क्या वो रात को काम करना और बाहर निकलना छोड़ दें।काफी समय तक इसको लेकर चर्चाएं रहीं, सरकार ने सुरक्षा के तमाम दावे किए, पर एक प्रश्न जो आज भी जस का तस बना हुआ है कि क्या आज महिलाएं सेफ हैं। हाल ही में विदेशी महिला के साथ ओला कैब ड्राइवर की ओर से की गई छेड़खानी तो किसी ओर ही तरह इशारा करती हैं। आइए हम आपको बताते कैब से जुड़े अपराध की घटनाओं के बारे में।
सुषमा स्वराज ने की एलजी से बात

शनिवार 7 मई 2016 को एप आधारित टैक्सी सेवा ओला से सफर कर रही एक विदेशी महिला से कैब चालक ने छेड़छाड़ की। विरोध करने पर उसने विदेशी महिला को बीच रास्ते ही उतारकर फरार हो गया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी कैब ड्राइवर को गिरफ्तार उसे 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। इस पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग से बात की। चित्तरंजन पार्क थाने मे दर्ज एफआईआर के मुताबिक 23 साल की बेल्जियम की रहने वाली युवती ने गुरुग्राम से दिल्ली के चित्तरंजन पार्क आने के लिए ओला कैब बुक की थी।
बहाने से बगल वाली सीट में बैठाकर की चुमने की कोशिश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रांसलेटर का काम करने वाली पीड़िता की स्थानीय दोस्त के मुताबिक, उसकी दोस्त सफर के दौरान जीपीएस के जरिए रास्ते पर नजर रखे हुए थी लेकिन हौजखास इलाके के बाद कैब ड्राइवर गलत रास्ते पर जाने लगा। मेरी दोस्त ने मुझे कई बार फोन भी किया लेकिन ड्राइवर भरोसा दिलाता रहा कि वो उसे सही जगह पहुंचा देगा। इस बीच ड्राइवर ने अपना जीपीएस बंद होने का बहाना बनाकर मेरी दोस्त को आगे की सीट पर बैठने के लिए मजबूर किया और आगे की सीट पर बिठाने के बाद चूमने और छेड़छाड़ की कोशिश की।
मोबाइल फोन छीन कर डिलीट की बुकिंग
ड्राइवर ने मेरी दोस्त का फोन छीनकर ओला कैब की बुकिंग से जुड़ी जानकारियां भी मिटा दी। लड़की ने जब इसका ज्यादा विरोध किया तो आरोपी ड्राइवर लडक़ी को बीच रास्ते में ही उतारकर फरार हो गया। जैसे तैसे महिला पुलिस थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर राजसिंह को गिरफ्तार करने के साथ साथ हरियाणा नंबर की ओला कैब को भी बरामद कर लिया है। वहीं इस मामले में ओला ने सफाई दी है कि हमने कथित ड्राइवर को ओला प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। हम जांच अधिकारियों से इस मामले से जुड़ी हर जरूरी जानकारी साझा कर रहे है।
दिल्ली और भोपाल में पहले भी हुई शर्मनाक घटना
वहीं दिल्ली में 15 दिसंबर 2014 की रात उबेर कैब के ड्राइवर ने भी चलती कार में महिला के साथ शर्मनाक हरकत को अंजाम दिया। गुड़गांव में काम करने वाली एक लड़की ने वसंत विहार से नॉर्थ दिल्ली के इंद्रलोक स्थित अपने घर जाने के लिए मोबाइल ऐप के जरिए उबेर कैब से टैक्सी बुक कराई थी। पीड़िता ने अपने बयान में कहा था कि कैब में बैठने के बाद उसे नींद आ गई थी। कुछ देर बाद उसे महसूस हुआ कि कैब ड्राइवर शिवकुमार उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा है।
चिल्लाने पर सरिया घुसाने की दी धमकी
पीड़िता ने बाहर निकलने की कोशिश की लेकिन कार लॉक्ड थी। शिवकुमार ने उसके साथ मारपीट की। धमकी दी कि अगर वह चिल्लाई तो वह उसके अंदर सरिया घुसा देगा। इसके बाद उसने रेप किया और बाद में फरार हो गया। घटना के दो दिन बाद 7 दिसंबर 2014 को यूपी के मथुरा से उसे अरेस्ट किया गया। इस मामले में तीस हजारी कोर्ट ने आरोपी ड्राइवर को उम्रकैद की सजा सुनाई। आरोपी तिहाड़ जेल में उम्र कैद की सजा काट रहा है।
पुलिस ने ड्राइवर को किया गिरफ्तार
वहीं 30 जनवरी 2016 को भोपाल में ओला कैब में एक महिला के साथ रेप का मामला सामने आया था। 30 साल की महिला ने ओला कैब के ड्राइवर को फोन करके बुलाया और ड्राइवर उसे एयरपोर्ट के रास्ते ले गया और उसने कैब खड़ी करके महिला के साथ ज्यादती की। महिला के शिकायत करने के कुछ दिन बाद ही पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया।
ऊबेर को किया था बैन
वहीं इस घटना के बाद कैब संचालक कंपनी उबेर को देश के कई राज्यों में बैन कर दिया गया था। जिसे कुछ माह दोबारा अपनी सवाएं देने के लिए अनुमति दी गई।
(DEMO PIC)