लॉयन न्यूज, बीकानेर। फोटो एडिट कर शारीरिक संबंध बनाने का युवती पर दबाव बनाना व सोशल मीडिया पर भद्दे व गलत कमेंट कर युवती व उसके परिवार को बदनाम करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़ता ने जेएनवीसी पुलिस थाने में नामजद व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीडि़ता यूट्यूब पर कॉमेडी चैनल में बतौर अभिनेत्री काम करती है।

 

आरोपियों ने इंस्टाग्राम, फेसबुक व वाट्सएप के जरिए संपर्क कर जान पहचान बनाई तथा ब्लैकमेल करने की नियत से उसकी फोटो एडिट शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाला। इस पर उसने इनकार कर दिया। जिससे नाराज होकर दोनों व्यक्तियों ने सोशल मीडिया पर उसके पर भद्दे-भद्दे कमेंट करना चालू कर दिया। पीडि़ता का आरोप है कि आरोपियों ने उसे व उसके परिवार को समाज में बदनाम करने के लिए उसका पीछा करना शुरू कर दिया और धमकी दी कि समाज से बहिष्कृत करवा देंगे।

 

 

पीडि़ता ने यह पूरी घटना अपनी मां को बताई तो आरोपियों ने अलग-अलग आईडी से उसके माता-पिता के बारे में गलत बाते लिखी। पीडि़ता ने बताया कि आरोपियों ने धमकी दी कि उसे इतना बदनाम कर दिया जाएगा जिससे वह समाज में जी नहीं सकेगी। आरोप है कि 17 मई को आरोपियों ने सोशल मीडिया पर धमकाया, बेइज्जत किया जिसे आहत होने की वजह से वह अवसाद में चली गई और पीबीएम अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।