दुकान खाली कराने से जुड़ा मामला
लॉयन न्यूज,बीकानेर,22 जून। गैंगस्टर गोल्ड़ी बराड़ के नाम से व्यापारी को धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई श्रीगंगानगर की रायसिंहनगर पुलिस ने की है। पुलिस ने खाजूवाला के रहने वाले श्रवण कुमार को सिवाना से इस मामले में गिरफ्तार किया है।

 

जानकारी के अनुसार श्रवण कुमार ने अपने चचेरे भाई के कहने पर मलेशिया से धमकी दिलवाई थी। मामला मुख्य बाजार में स्थित दुकान खाली कराने से जुड़ा है। पुलिस मामले में गोल्ड़ी बराड़ की भूमिका को लेकर भी जांच में जुटी है कि आखिर धमकी देने वाला गोल्ड़ी बराड़ था या फिर उसके नाम से किसी अन्य ने धमकी दी। गिरफ्तार किए गए युवक से आने वाले दिनों में इस मामले के राज से पर्दा उठ सकता है।