कुचामनसिटी। शहर के निकटवर्ती ग्राम उगरपुरा में मेगा हाइवे पर पैट्रोल पम्प के पास एक स्कुल बस व ट्रक के बीच हुई टक्कर में सात छात्र-छात्राओं सहित कुल १२ जनें घायल हो गए। जिनमें से गंभीर रुप से घायल तीन जनों को जयपुर रैफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के नोबल शिक्षण संस्थान की स्कुल बस ग्राम जिलिया से विद्यार्थी लेकर कुचामन आ रही थी। ग्राम उगरपुरा के पास ट्रक व स्कुल के बीच टक्कर हो गई। जिसमें ट्रक चालक व बस चालक सहित कुल बारह जनें घायल हो गए। जिन्हें तुरंत ही कुचामन के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां पन्द्रह वर्षीय छात्रा किरण सैनी, ५५ वर्षीय बन्नाराम व ३० वर्षीय दिलीप के गंभीर चोटें आने के चलते उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल ही जयपुर रैफर कर दिया गया।  वहीं ११ वर्षीय देवत, ६ वर्षीय समप्रतापङ्क्षसह, १५ वर्षीय मनोज, ४४ वर्षीय अब्दुल मदान, ४५ वर्षीय सुगनी बावरी, ९ वर्षीय विजय, १३ वर्षीय जितेन्द्र, ६५ वर्षीय कुनण व ६ वर्षीय रतीश को भर्ती कर लिया गया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस थाने में इस संदर्भ में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। ( डेमो पिक )