लॉयन न्यूज नेटवर्क। श्रीगंगानगर जिले के गांव मिर्जेवाला में रविवार देर रात चोरों ने दुकान में सेंध लगाकर चोरी की वारदात कर दी। घटना मिर्जेवाला के बस स्टैंड पर एक मोटरें ठीक करने की दुकान पर हुई। इस दुकान से हजारों रुपए कीमत की चार मोटरें चोरी हुई। इसके अलावा करीब दस किलो तांबा और कुछ अन्य स्क्रेप भी चोरी होने की जानकारी मिली है। सुबह दुकान मालिक के दुकान पहुंचने पर घटना का पता लगा। दुकान के सामने की तरफ ताला लगा था जबकि पीछे की दीवार में सेंध लगी थी। इसमें से घुसकर चोरों ने दुकान से मोटरें चुराई।

 

जानकारी के अनुसार घटना जहां हुई वह इलाका गांव के बस स्टैंड पर पेट्रोल पंप के पास का है। यहां पुलिस गश्त का दावा किया जा रहा है तथा पुलिस की अस्थाई चौकी भी गांव में स्थापित की गई है। इसके बावजूद चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। बस स्टैंड स्थित मान इलेक्ट्रॉनिक सर्विस का मालिक रमनदीप रविवार रात दुकान बंद करके घर लौटा था। वह सोमवार सुबह करीब नौ बजे दुकान पहुंचा तो सामने की तरफ ताला बंद था। जब दुकान खोली और दीवार में बड़ा छेद मिला तो वारदात का पता लगा। दुकान का सामान जांचा तो चार बड़ी मोटरें कम मिली। इसके अलावा करीब दस किलो तांबा भी दुकान से गायब था। इसके साथ ही कुछ अन्य स्क्रेप भी चोरी हुआ है। पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया है। पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। इसके जरिए चोरों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस सीसीटीवी में आने वाले हर व्यक्ति पर नजर बनाए हुए हैं।