खुनी संघर्ष में हो गई थी भाई की हत्या,चार आरोपी गिरफ्तार





जमीनी विवाद में हत्या का मामला
लॉयन न्यूज,बीकानेर,17 जुलाई। बीते दिनों नोखा के पारवां में दो भाईयों के बीच हुए खुनी संघर्ष ओर हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नोखा पुलिस टीम ने की है। पुलिस टीम ने हत्या के बाद से फरार चल रहे आरोपियों के बारे में जानकारियां जुटाई ओर तलाश शुरू की। जिसके बाद टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए गोपाराम पुत्र बुधाराम मेघवाल,कमला पत्नी गोपाराम,मुलाराम पुत्र गोपाराम,शांति पत्नी ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया है। जिनसे हत्या का लेेकर पुछताछ जारी है।
यह है मामला-
15 जुलाई को राजुराम ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि सुबह उसका भाई सीताराम ऊंटगाड़ा लेकर खेत जा रहा था। इसवी दौरान रास्ते में आरोपियों ने रास्ता रोक लिया। जब में पहुंचा तेा देखा की आरोपी उसके पिता व सीताराम के साथ मारपीट कर रहे है। जैसे तैस बचाया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर चले गए। जिसके कुछ देर बार दुबारा आरोपी आए और बर्छी,कुल्हाड़ी,सरियों,डंडो से हमला कर दिया। आरोपियों ने सीताराम के सिर पर वार किया। वहीं अचलाराम के साथ बुरी तरीके से मारपीट करते हुए हत्या कर दी। अन्य लोगों के साथ भी मारपीट की और भाग गए। मामला जमीनी विवाद से जुड़ा है। जिसके चलते दोनो पक्षों में रंजिश चल रही थी।