ब्रिटेन ने भारत से कहा- माल्या को नहीं करेंगे डिपोर्ट, लेकिन ये दिलाया भरोसा





– स्पोक्सपर्सन के मुताबिक, “इसी के साथ यूके ने हमसे ये भी कहा है कि उन्हें माल्या पर लगाए गए आरोपों की गंभीरता की जानकारी है और वो इस मामले में भारत की मदद करना चाहते हैं।”
– इसका मतलब ये हुआ कि जब तक माल्या का पासपोर्ट वैलिड रहता है, तब तक वो ब्रिटेन में रह सकते हैं। माल्या ने दो मार्च को देश छोड़ा था। इसके बाद भारत सरकार ने उनका पासपोर्ट रद्द कर दिया था। लेकिन तकनीकि तौर पर इसका मतलब साफ है कि वो जब ब्रिटेन पहुंचे तो उनका पासपोर्ट वैलिड था।
– भारत ने पिछले महीने ब्रिटिश हाईकमीशन से गुजारिश की थी कि माल्या को भारत डिपोर्ट किया जाए।
जारी हो चुका है नॉन बेलेबल वॉरंट
– माल्या को अलग-अलग अदालतों से समन मिल चुके हैं। दो अदालतों ने उनके खिलाफ नाॅन बेलेबल वॉरंट जारी किया है।
– सरकार ने माल्या का डिप्लोमैटिक पासपोर्ट कैंसल कर दिया है।
– बता दें कि माल्या 2 मार्च को ही दिल्ली से लंदन चले गए थे।
– उनके मामले की जांच ईडी कर रहा है। बैंकों की अर्जी पर डेट रिकवरी ट्रिब्यूनल सुनवाई कर रहा है।
– मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है। कोर्ट ने माल्या से अपनी प्रॉपर्टी की पूरी डिटेल सौंपने को कहा है ताकि बैंक रिकवरी का केस आगे बढ़ा सकें।
– लिकर किंग रहे माल्या खुद भी दो बार बैंकों को सेटलमेंट का प्रपोजल दे चुके हैं।
– माल्या पर आरोप है कि उन्होंने बैंकों से मिले कर्ज का प्राइवेट प्रॉपर्टी खरीदने में इस्तेमाल किया।
– वे डिफॉल्टर घोषित किए जा चुके हैं। किंगफिशर एयरलाइंस अक्टूबर 2012 में बंद हो चुकी है।
