लॉयन न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 22 सितंबर को ईंट राईट मिलेट्स मेले का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन जिला कलेक्टर के मख्य आतिथ्य में होगा। इस मेले को सुचारू रूप से संपन्न कराने एवं व्यस्थार्थ के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार, आरसीएचओ डॉ. राजेश गुप्ता, सीएसची देशनोक डॉ. मनोज गुप्ता, डीपीएम सुशील कुमार, समस्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी, जिला आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य, महेश कुमार रंगा, गणेश रंगा, गणेश आचार्य, सुखदेव व समस्त होमगार्ड शामिल है।