चुनाव के नतीजों से पहले भी थी ऐसी तैयारी
लॉयन न्यूज,बीकानेर,25 जून। 18वीं लोकसभा के लिए कल स्पीकर के नाम का एलान हो जाएगा। एनडीए की और से कोटा से सांसद ओम बिरला को लगातार दूसरी बार उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं विपक्ष की और से के. सुरेश को ओम बिरला के सामने उम्मीदवार बनाया गया है। करीब 40 सालों बाद लोकसभा स्पीकर के लिए वोटिंग कल होगी। इससे पहले सता और विपक्ष की एकराय से ही स्पीकर बनाए जाते रहे हैं।

 

इसको लेकर भाजपा ने उत्सव की तैयारियां शुरू कर दी है। कल बीकानेर भाजपा संभाग कार्यालय में इसे उत्सव के रूप में मनाया जाएगा हालांकि निर्वाचित होने से पहले ही इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी है हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा कल दोपहर बार ही होगी।
बता दे कि भाजपा ने लोकसभा चुनावों के नतीजों को लेकर भी ऐसी ही तैयारियां की थी। पार्टी के कार्यालय में बूंदी के लड्डू बनाए गए थे लेकिन नतीजे अनुरूप नहीं आने के चलते नतीजों के दिन दोपहर बाद पार्टी कार्यालय में सन्नाटा पसरा दिखाई दिया था।