बिना पूर्व सूचना के लिया ब्लॉक, 10 ट्रेन प्रभावित, सैकड़ों यात्री परेशान
जोधपुर। जोधपुर रेलवे स्टेशन और राइका बाग स्टेशन के बीच गुरुवार को यार्ड री-मॉडलिंग कार्य के लिए बिना पूर्व सूचना के लिया गया ब्लॉक यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बन गया। ट्रेनें स्टेशन पर अटकी रहीं और यात्री प्लेटफार्म पर रास्ता खुलने का इंतजार करते रहे। यहां तक कि कई ट्रेनें तो संचालन समय से दो घंटे बाद प्लेटफॉर्म पर लगाई जा सकीं। वहीं साढ़े चार घंटे के ब्लॉक समय में कार्य पूरा नहीं हो पाया और करीब रात 7:45 बजे तक रास्ता खुल पाया। ऐसे में जोधपुर स्टेशन से व यहां होकर रवाना होने वाली करीब 10 ट्रेनें अटकी रहीं और सैकड़ों यात्री परेशान होते रहे। ये ट्रेनें करीब आधा घंटे से ढाई घंटे तक देरी से संचालित हो पाईं।
एक दिन में ही ले लिया दो दिन का ब्लॉक
जोधपुर स्टेशन से राइका बाग के बीच में यार्ड का कार्य करने के लिए दोपहर 12 बजे से दोपहर 4:30 बजे तक का ब्लॉक लिया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहले साढ़े चार घंटे के ब्लॉक में यार्ड का कार्य होना था लेकिन बाद में दूसरे दिन का ब्लॉक भी ले लिया गया। ऐसे में ब्लॉक का समय रात 7:45 बजे तक बढ़ गया। ऐसे में जोधपुर स्टेशन व राइका बाग के बीच ट्रेनों का संचालन बाधित बना रहा और ट्रेनें राइका बाग व जोधपुर स्टेशन पर अटकी रहीं।
नेट पर दो घंटे बाद भी दिखतीं रहीं राइट टाइम
यात्रियों को ब्लॉक की कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई और न ही ट्रेनों के देर से संचालित होने के बारे में रेलवे वेबसाइट एनटीईएस पर सही जानकारी दी गई। हालात ये थे कि मण्डोर एक्सप्रेस को रात 8 बजे रवाना होना था लेकिन एनटीईएस पर पौने दस बजे भी ट्रेन के सही समय पर संचालित किए जाने की सूचना चलती रही। वहीं स्टेशन पर भी काफी देर तक यात्रियों को ट्रेन संचालन की सही जानकारी नहीं मिल पाई।
ये ट्रेनें हुईं प्रभावित
– जयपुर-जोधपुर सुपरफास्ट ट्रेन- निर्धारित समय से करीब 2.25 घंटे लेट
– जोधपुर-दिल्ली सरायरोहिल्ला सम्पर्कक्रांति- करीब 2.30 घंटे लेट
-जोधपुर-भीलड़ी पैसेंजर ट्रेन- करीब 2 घंटे लेट
-अहमदबााद-जम्मूतवी एक्सप्रेस- सालावास स्टेशन पर 30 मिनट खड़ी रही
– भगत की कोठी-मन्नारगुडी एक्सप्रेस- 30 मिनट लेट
– जोधपुर-बिलाड़ा पैसेंजर ट्रेन- 1 लेट
– जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस- जोधपुर स्टेशन पर 1.30 घंटे खड़ी रही
– बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस रणकपुर एक्सप्रेस- राइका बाग स्टेशन पर करीब 30 मिनट खड़ी रही
– जोधपुर-दिल्ली मण्डोर एक्सप्रेस – करीब 2 घंटे लेट
– जोधपुर-हावड़ा सुपरफास्ट- ढाई घंटे