लगातार हो रही है घटनाएं

लॉयन न्यूज, बीकानेर। शहर में बाइक चोरों के हौसले बुलंद है। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों के बावजूद बाइक चोरों को कोई पता नहीं लग पा रहा है। शहर के दो अलग-अलग क्षेत्रों में बाइक चोरी के दो मुकदमे दर्ज हुए हैं।
पहला मुकदमें में हनुमान हत्था निवासी लक्ष्मणसिंह ने सदर पुलिस थाना में परिवाद दिया है कि उसके हनुमान हत्था गली नं 5 स्थित निवास के आगे खड़ी बाइक को अज्ञात चोर चुरा ले गया।
वहीं दूसरे मुकदमे में सार्दुल कॉलोनी स्थित धुड़ी बाई धर्मशाला के पास रहने वाले पवेन्द्र मीणा ने सदर थाना में परिवाद दिया कि उसके घर के आगे खड़ी बाइक अज्ञात चोरों द्वारा चुरा ली गई है।