बाइक सवार आए और छीन ले गए चेन



श्रीगंगानगर। स्पेशल गश्त की व्यवस्था के बावजूद एक ओर महिला की चेन लूट ली गई। घटना मंगलवार शाम करीब साढ़ेसात बजे अग्रसेननगर फेज थर्ड रोड पर हुई। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। हनुमानगढ़ की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी अनिता पत्नी अश्वीनीकुमार मंगलवार शाम को ही अपने मायके 125 जाखड़ कॉलोनी निवासी उमेशकुमार के पास आई थी।
शाम को वह अपनी मां सरस्वतीदेवी और भानजी साक्षी गोयल के साथ गणपतिनगर निवासी बहन पुष्पा गोयल से मिलने जा रही थी। तभी रास्ते में अग्रसेनगनर फेज थर्ड को जाने वाले रास्ते पर शिव मंदिर के करीब सामने से आए बाइक सवार दो युवकों ने गले में पहनी करीब ढाई तोला सोने की चेन झपट ली। आरोपित बाइक सवार युवक फ्रेंडस कॉलोनी की ओर होते हुए भाग गए। मौके पर खड़े युवकों ने आरोपित बाइकर्स का पीछा भी किया लेकिन पकड़ नहीं पाए। घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्रसिंह, कोतवाल गजेंद्र जोधा,जवाहरनगर थाना से उप निरीक्षक कासम अली, हवलदार अनवर अली सहित अन्य स्टाफ मौके पर पहुंचा और जानकारी जुटाई। हालांकि जिस गली में घटना हुई है उसको लेकर थाना सीमाक्षेत्र का विवाद भी है। गली के नेहरानगर की तरफ का क्षेत्र सदर और अग्रसेनगर की तरफ का क्षेत्र जवाहरनगर थाना का क्षेत्राअधिकार है। देर रात तक इसी बात को लेकर विचार विमर्श चलता रहा कि वारदात किस थाना क्षेत्र की मानी जाए। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सदर पुलिस ने क्षेत्राधिकार न होते भी मामला दर्ज कर लिया है।
