सड़क हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत
लॉयन न्यूज नेटवर्क। चूरू के हमीरवास थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम हमीरवास और नीमा के बीच अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद लोगों ने बाइक सवार को गंभीर हालत में राजगढ़ के अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत बिगडऩे पर प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने घायल को एंबुलेंस से चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया। डीबी अस्पताल में इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
पुलिस के अनुसार हमीरवास निवासी सुमेरसिंह (57) शुक्रवार शाम अपने पड़ोसी दिनेश के साथ जा रहा था। हमीरवास और नीमा के बीच अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे सुमेर सिंह गंभीर घायल हो गया। जिसको लहुलूहान हालत में पहले राजगढ़ के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसको चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान सुमेर सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। शनिवार को परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।