[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext=" खबर को सुनें "]
February 15, 2025

बीकानेर जिला सीनियर ब्लिट्ज शतरंज प्रतियोगिता रविवार को



चयनित खिलाड़ी लेगें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग
लॉयन न्यूज, बीकानेर। बीकानेर जिला सीनियर ब्लिट्ज शतरंज प्रतियोगिता 16 फरवरी को स्थानीय परफेक्ट चेस एकेडमी में आयोजित होगी। जिला शतरंज संघ के सचिव अनिल बोड़ा ने बताया की इसके आधार पर चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
बोड़ा ने बताया की प्रथम सात विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा और सभी बाल खिलाड़ियों को मेडल दिए जायेंगे। कपिल पंवार और भानु आचार्य को मुख्य निर्णायक बनाया गया है जबकि वरिष्ठ शतरंज खिलाड़ी एस एल हर्ष प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे।
