बीकानेर बीएसएनएलईयू की भारी जीत
बीएसएनएल में अखिल भारतीय स्तर पर यूनियन मान्यता के लिए 7वें वेरिफि रिकेशन चुनावों के वोटो की गिनती गुरुवार को मुख्य एक्सचेंज भवन मे की गई।
बीएसएनएलईयू के जिला प्रवक्ता ताहिर हुसैन ने बताया कि बीकानेर मे 281 वोट में से बीएसएनएलईयू को 225 वोट, एनएफ टीई को 42 तथा अन्य को 13 व एक वोट निरस्त हुआ।
बीएसएनएलईयू ने 225 वोट के साथ जीत हासिल की। परिणाम घोषित होते ही कर्मचारियों ने गुलाल लगा व मिठाई बांटकर खुशी मनाई। जिला उपाध्यक्ष हेमनाथ सिद्व व जिला सचिव गुलाम हुसैन के नेतृत्व मे जुलुस निकाला गया जो कि टेलिफ ोन एक्सचेंज से आरम्भ होकर रथखाना, एसबीबीजे पीपी ब्रांच, कचहरी परिसहर, तारघर होते हुए महाप्रबन्धक कार्यालय पहुंचकर एक सभा मे तब्दील हो गया। राजस्थान में भी बीएसएनएलईयू ने 25 में से 22 जिलों में शानदार विजय हासिल की।