बिहारः आरपीएफ के दो जवानों को गोली मारी, एक की मौत



- पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के कुछ घंटों बाद ही देर रात ट्रेन में आरपीएफ के दो जवानों को गोली मार दी गई। इस हमले में एक जवान की मौत हो गई, वहीं दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बक्सर। शुक्रवार को पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के कुछ घंटों बाद ही देर रात ट्रेन में आरपीएफ के दो जवानों को गोली मार दी गई। इस हमले में एक जवान की मौत हो गई, वहीं दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
शुक्रवार की रात आरपीएफ के दो जवानों पर अज्ञात लोगों ने बक्सर पैसेंजर ट्रेन में हमला कर दिया। मुगलसराय-बक्सर पैसेंजर ट्रेन 63240 में यह वारदात हुई। घटना के वक्त दोनों जवान ड्यूटी पर तैनात थे। जवानों की राइफल भी हमलावरों ने लूट ली।
निशाने पर नीतिश सरकार
एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं की वजह से नीतीश सरकार निशाने पर है। बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने ट्वीट कर कहा, ‘ बक्सर में गोलीबारी में एक सिपाही की मौत, दूसरे की हालत गंभीर है। नीतीश का अपने प्रधानमंत्री के ख्वाब के कारण, बिहार के काम में मन नहीं लग रहा।’
वहीं एक और ट्वीट में उन्होंने नीतीश को बक्सर जाने की सलाह देते हुए कहा, ‘बक्सर एकदम बनारस के बगल में है। अब तो नीतीश बनारस से लौटकर बिहार की स्थिति संभाले। होम डिपार्टमेंट नीतीश के पास ही है।’