लॉयन न्यूज, मुंबई। मी टू के तहत यौन शोषण का आरोप बॉलिवुड में अब तक लगभग 2 दर्जन लोगों पर लग चुका है। आरोप के बाद विकास बहल, साजिद खान, मुकेश छाबड़ा, नाना पाटेकर और सुभाष कपूर से उनका काम छीन लिया गया है। अभिनेत्री कंगना रनौत शुरू से ही मी टू अभियान का सपॉर्ट खुलकर कर रही हैं। सबसे पहले कंगना ने ही यह ऐलान किया था कि जिस भी व्यक्ति पर यौन शोषण का आरोप लगा है, वह उसके साथ काम नहीं करेंगी। अब जब आरोप के बाद लोगों से उनका काम छीना गया तो कंगना ने कहा कि यह बहुत अच्छा हुआ कि उन बेशर्म लोगों से काम छीना गया।

कंगना कहती हैं, समय आपस में ही लड़कियों के झगडऩे का नहीं, बल्कि एक-दूसरे को सपॉर्ट करने का है। सभी लड़कियों को अपने कड़वे अनुभव बताने का हक है। मैं यहां किसी को गलत-सही नहीं कह रही, लेकिन यह बहुत अच्छा हो रहा है कि जिनके ऊपर यौन शोषण के आरोप लग रहे हैं, उनसे काम छीना जा रहा है… क्योंकि इन लोगों को बिना सजा दिए कोई शर्म नहीं आएगी। यह बहुत बेशर्म लोग हैं। इस समय जिस तरह का माहौल बन गया है, उसमें गंभीरता से काम करने की जरूरत है, हमें ध्यान रखना होगा कि इस मुद्दे पर बात करते समय किसी भी तरह का कोई मजाक न हो। संवेदनशीलता और गंभीरता बनी रहे।