लॉइन न्यूज, बीकानेर। जीएसटी कांउसिल ने छोटे कारोबारियों के लिए आज राहतभरा फैसला दिया है। काउंंसिल द्वारा जीएसटी में छूट की सीमा बढ़ाकर 40 लाख रूपए कर दी है, जो कि पहले 20 लाख रूपए थी। वहीं कंपोजीशन स्कीम में दो बड़े बदलाव किए गए हैं। पहले कंपोजीशन स्कीम का फायदा उन्हींं व्यापारियों को मिल सकता था जिनका टर्नओवर एक करोड़ रूपए तक था।

लेकिन अब यह फायदा डेढ़ करोड़ के टर्न ओवर तक वाले व्यापारी उठा सकेंगे। वहीं सर्विस सेक्टर मेंं पहले पांच लाख तक के टर्नओवर तक ही यह फायदा मिल सकता था, जिसकी लिमिट बढ़ाकर अब 50 लाख तक कर दी गई है। सर्विस सेक्टर वालों को इससे बड़ा फायदा होगा। ये सारे बदलाव आगामी एक अप्रेल से लागू हो जायेंगे।