प्रियंका व निक की शादी के बारे में हुआ बड़ा खुलासा
फैन्स का टूटा दिल
लॉइन न्यूज, बीकानेर। हाल ही में संपन्न हुई बॉलीवुड स्टार प्रियंका चौपड़ा व निक जोनस की शादी उनके फैन्स के लिए चर्चा का विषय रहा। लेकिन शादी के बारे में हुए एक खुलासे ने कई फैन्स का दिल तोड़ दिया है ।
प्रियंका और निक की इस जोड़ी ने अपनी शादी की तस्वीरेंं किसी से साझा नहीं की थी, यहां तक कि शादी में बुलाए गए मेहमानों के फोन स्वीच ऑफ करवा दिए गए थे। इस शादी में फोटो और वीडियो लेने की किसी को भी छूट नहीं दी गयी थी। लोग इन सब प्रतिबंधों का कारण नहीं समझ पा रहे थे।
लेकिन फोटो लेने की अनुमति न देना और तस्वीरे जारी न करने का राज एक मैग्जीन के माध्यम से खुल गया है।
पीपुल नाम की एक मैग्जीन से प्रियंका और निक ने अपनी शादी की तस्वीरों को बेचने का सौदा कर रखा था। जानकारी के अुनसार यह सौदा 17 करोड़ रूपए में हुए। इसी वजह से इस शादी में किसी को भी मोबाइल फोन तक इस्तेमाल करने की छूट नहीं दी गयी थी। यहां तक कि इसके लिए शूटर्स भी बुलवाए गए थे, ताकि कोई ड्रोन कैमरा से भी तस्वीर अथवा वीडियो न ले सके।
प्रियंका व निक की शादी हिन्दू व क्रिश्चियन दोनों ही रीति रिवाजों से हुई थी, जोधपुर के उम्मेद पैलेस में हुई इस शादी की तस्वीरों को लेकर फैन्स में काफी उत्साह था।