लॉयन न्यूज, बीकानेर।

दीपावली के अवसर पर शहर में खेले जाने वाले जुए पर आज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा की राशि के साथ जुआरियों को पकड़ा है। शहरभर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई इस कार्रवाई के बाद शहर में हड़कंप मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार तीन थाना क्षेत्रों में यह कार्रवाई हुई है। इस कार्रवाई में लगभग पच्चीस लोगों को गिरफ्तार किया गया है। लगभग डेढ़ लाख रुपय से अधिक राशि इस कार्रवाई के दौरान बरामद हुई है। बता दें, पिछले कईं दिनों से शहर में चलने वाले जुए को लेकर शिकायतें आ रही थीं, जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है।