लॉयन न्यूज, बीकानेर। जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज एसओजी व बीछवाल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो आरोपीयों को अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया है।
इस कार्रवाई में अवैध मादक पदार्थों के साथ ही संदिग्ध वाहन भी जब्त किये गये हैं। आज की कार्रवाई में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दबिश देकर श्रवण बिश्रोई व रावलाराम बिश्रोई को गिरफ्तार किया गया। आरोपितों के कब्जे से पुलिस को दो किलो अवैध अफीम बरामद की है। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।