श्रीगंगानगर.।   श्रीकरणपुर के वार्ड दस में पीर की दरगाह के निकट अपने ही घर में बंधे एक व्यक्ति को शुक्रवार को पुलिस ने मुक्त करवाया। भीषण गर्मी में बंधे व्यक्ति के मुक्त होते ही उसके चेहरे पर मुस्कान आ गई। एएसआई दिलबाग सिंह व बुधराम के नेतृत्व में हुई कार्रवाई के दौरान मौके पर कई जनप्रतिनिधि व लोग एकत्र हो गए।

यह है मामला

जानकारी अनुसार कच्ची थेड़ी के वार्ड दस निवासी पालाराम भार्गव (58) पुत्र हरि राम को घर के आंगन में बंदी बनाकर रखा जा रहा था। पड़ोसियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। दोपहर करीब दो बजे पुलिस ने वहां पहुंचकर कार्रवाई की और पीडि़त को जंजीर से मुक्त कराया।

…इसलिए बांध दिया जंजीर से

पीडि़त ने पुलिस को बताया कि उसका छोटा भाई राजकुमार व बहन उषा उसे भिक्षा एकत्र करने के लिए मजबूर करते हैं। उसने बताया कि पहले वह भिक्षावृत्ति के लिए जाता था। शरीर कमजोर हो गया तो उसने जाना छोड़ दिया। इस पर उसे बांध दिया