जैसलमेर। जिले के बईया गांव निवासी एक बेटी ने अपनी मां से नाराज होकर फंासी का फंदा लगा आत्महत्या कर दी। जानकारी के अनुसार बईया गावं में मां अपने पीहर के लिए रवान हुई थी,  जब बेटी उसके साथ ननिहाल चलने का जिद किया। लेकिन मां अपनी 14 वर्षिय बेटी को घर पर ही छोड़ गई। जिससे बेटी ने मां से नाराज होकर घर में फंसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर दी। इस मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी।