जबरन राजीनामे के लिए की मारपीट, मुकदमा दर्ज


छीन ले गये हजारों की नगदी
लॉयन न्यूज, बीकानेर। पहले से दर्ज मुकदमे में राजीनामा करने का दबाव बनाने के लिए एक व्यक्ति के साथ मारपीट व 27 हजार रूपये छीनने का मामला सामने आया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के मिंगसरिया निवासी राजेन्द्र मेघवाल पुत्र श्रवणराम मेघवाल ने श्रीडूंगरगढ़ थाना में परिवाद दिया की रीडी निवासी कालुराम मेघवाल, महावीर प्रसाद शर्मा व मूना ने प्रार्थी की भतीजी द्वारा पूर्व में उपरोक्त आरोपियों पर करवाये गये मुकदमे में जबरन राजीनामा करने को लेकर बीच रास्ते में रोककर उसे डराया धमकाया गया व जान से मारने की धमकी दी गई। साथ ही आरोपी जाते-जाते परिवादी से 27 हजार रूपये की नगदी भी छीन ले गये।
पुलिस ने मामले में तीन लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में जांच श्रीडूंगरगढ़ के वृत्ताधिकारी निकेत पारीक कर रहे हैं।