सीओ नोखा करेंगे मामले में जांच

लॉयन न्यूज, बीकानेर। जिले के जसरासर पुलिस थाना क्षेत्र के गांव कुचौर अगूणी में एक युवक से मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के मामले में नोखा वृत्ताधिकारी हिमांशु शर्मा को जांच सौंपी गई है।

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुचौर अगुणी निवासी मुलतानाराम पुत्र लिछुराम नायक ने जसरासर थाना में लिखित परिवाद दिया की उसके ही गांव के मानसिंह व चन्द्रसिंह राजपूत ने उसके साथ मारपीट की व जातिसूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस ने मामले में मारपीट व एससी/एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामले में जांच नोखा वृत्ताधिकारी आरपीएस हिमांशु शर्मा करेंगे।