लॉयन न्यूज, बीकानेर। हाल ही में कोरोना (Covid-19) से रिकरवर हुए रोगियों में अगर असामान्य सरदर्द, आंख दर्द, आंखों में तेज जलन, दो-दो दिखना, दांतों में तेज दर्द, चेहरे पर सूजन आदि में से कोई भी लक्षण दिखाई देता है तो उन्हें लापरवाही नहीं करते हुए तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। ये सब लक्षण जानलेवा ब्लैक फंगस (Black Fungus)  के हो सकते है।
नारायणा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पीटल जयपुर के न्युरोलॉजिस्ट डॉ. पृथ्वी गिरी बतातें हैं कि हाल ही में जयपुर व आसपास के इलाकों में भी ब्लैक फंगस के कई रोगी सामने आये हैं जिनकी जान बचाने के लिए एक आंख या चेहरे ही हड्डी तक निकालनी पड़ी है।

किसे है ज्यादा खतरा

डॉ. पृथ्वी गिरी बतातें हैं कि ऐसे रोगी जिन्हें अभी कोरोना (Covid-19) है या हाल ही में कोरोना (Covid-19) से रिकवर हुए हैं। साथ ही ऐसे रोगी भी जो पहले से डायबिटिक (diabities) हैं, जिन्हें अन्कंट्रोल्ड ब्लड शुगर (Blood Sugar) की समस्या हो, साथ ही वो इसके लिए स्टेरोयड भी ले रहे हों या ले चुकें हो के लिए इस रोग का खतरा बढ़ जाता है।

क्या-क्या है लक्षण

शुरू में इस रोग के लक्षणों में आंख में दर्द, सूजन, आंख का लाल होना, दिखाई देने में दिक्कत होना, दो-दो दिखना, असामान्य सरदर्द, चेहरे पर सूजन, दांतों में दर्द, दांतों का ढीला होना, नाक में दर्द, नाक के आसपास काले धब्बे बनना, नाक से खून आना शुरूआती तौर इस रोग के लक्षण होते हैं।

डरें नहीं, सतर्क रहें

डॉ. गिरी ने बताया कि हालांकि ये रोग जानकारी और इलाज के अभाव में जानलेवा जरूर है लेकिन अगर समय रहते रोगी में इस रोग का पला लगा लिया जाये और इलाज शुरू कर दिया जाये तो रोगी को बचाया जा सकता है। इसलिए पोस्ट कोविड रोगी या ऐसे रोगी जिन्हें अभी कोरोना (Covid-19) हो और किसी भी तरीके का स्टेरॉयड लिया हो तो इन में से किसी भी लक्षण के सामने आते ही डॉक्टर से सम्पर्क जरूर करें।