पांचू ।  पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतों को मनरेगा के तहत सामग्री, मेट व पानी की टंकियों के भुगतान में विकास अधिकारी की मनमानी से सरपंच नाराज हैं।

प्रधान सहित इक्कीस सरपंचों के हस्ताक्षरों से बुधवार को जिला कलक्टर को भेजे गए ज्ञापन में सरपंचों ने आक्रोश जताते हुए विकास अधिकारी को हटाने की मांग को लेकर शुक्रवार से पंचायत समिति के मुख्य द्वार पर तालाबंदी करके बेमियादी धरना शुरू करने की सूचना दी है।

पांचू प्रधान मुन्नी देवी गोरछिया एवं सरपंचों ने ज्ञापन में बताया कि मनरेगा योजना के तहत करवाए कार्यों के मेट, पानी की टंकी, सामग्री आदि का भुगतान एक-डेढ़ साल से नहीं हुआ।

इस बारे में विकास अधिकारी के समक्ष कई बार गुहार लगा चुके हैं। सरपंचों का कहना है कि चालू वित्तीय वर्ष में अब तक दो बार सामग्री, मेट व पानी की टंकी आदि का भुगतान राज्य सरकार की ओर से पंचायत समिति को भेजा जा चुका है लेकिन सरपंचों को भुगतान नहीं किया जा रहा।

ज्ञापन में बताया कि विकास अधिकारी की इस मनमानी के विरोध में बुधवार को प्रधान मुन्नीदेवी गोरछिया की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें विकास अधिकारी को हटाने की मांग को लेकर धरने पर बैठने का निर्णय सर्व सम्मति से लिया गया। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि विकास अधिकारी के स्थानान्तरण नहीं होने तक समस्त विकास कार्य बंद रखें जाएंगे।