बाड़मेर पुलिस ने जालौर को दी करारी शिकस्त
बाड़मेर.। शहर के पुलिस लाइन मैदान में शुक्रवार से संभाग स्तरीय 40 वां जोधपुर रेंज पुलिस गेम्स एवं ड्यूटी मीट प्रतियोगिता शुरू हुई। उद्घाटन के बास्केट बॉल के पहले हुए मुकाबले में बाड़मेर व जालोर के बीच शुरू हुई। इसमें बाड़मेर ने 86 अंक प्राप्त कर जालोर को हरा दिया।उद्घाटन सत्र में जोधपुर पुलिस रेंज के महानिरीक्षक ने कहा कि खिलाड़ी खेल को खेल की भावना से खेलते हुए बेहतर प्रदर्शन का प्रयास करें। खिलाडिय़ों को समय-समय पर प्रोत्साहित करने से प्रदर्शन में निखार आता है। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने खिलाडिय़ों को बेहतर प्रदर्शन के लिए सदैव तैयार रहने को कहा। उन्होंने कहा कि खेल में कभी निराश नहीं होना चाहिए जीत हार होती रहती है लेकिन संघर करते रहे। जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इसे मनायोग से सफल बनाएं।
बाड़मेर व जालोर का पहला मुकाबला
उद्घाटन के पहले मैच में स्थानीय टीम ने अपनी धाक जमाई। बाड़मेर पुलिस की बास्केटबॉल टीम के खिलाडिय़ों ने जालोर की टीम को करारी शिकस्त दी। इस मैच में बाड़मेर 86-26 के अंतर से जीता। बाड़मेर पुलिस की टीम के खिलाड़ी नखतसिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
ये टीमें ले रही भाग
बाड़मेर, सिरोही, आरपीटीसी जोधपुर,पाली, जोधपुर ग्रामीण, जोधपुर आयुक्तालय, जालोर, जैसलमेर, जोधपुर जीआरपी की टीमें भाग ले रही है।
डिप्टी के साथ पुलिस जवानों ने की हूटिंग
प्रतियोगिता को लेकर पहले मुकाबले में बाड़मेर का शानदार प्रदर्शन देख डिप्टी ओमप्रकाश उज्जवल ने शानदार हूटिंग करते हुए खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित किया। मैदान खचा-खच भरा रहा।