मंडावा। मंडावा  के वार्ड 10 में देर रात एक शादी समारोह के दौरान असामाजिक तत्वों ने बारातियों व अन्य के साथ जमकर मारपीट करते हुए तोडफ़ोड की। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संभाला जिसके चलते दो पक्षों के बीच एक बड़ा घटनाक्रम होने से टल गया। पुलिस ने मौके से पांच युवकों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया। एसएचओ दुर्गाप्रसाद ने बताया कि योगेश नायक ने रिपोर्ट दी की सोमवार रात उसकी बहन प्रियंका का शादी समारोह चल रहा था। सीकर से बारात आई हुई थी। ढुकाव के कार्यक्रम के दौरान ही वार्ड 14 निवासी साजीद खां, मौसीन, अयुब व वार्ड 10 का आजम मोम, उमर उर्फ मटरू एवं दर्जनों अन्य ने एक राय होकर शादी समारोह के दौरान घर में घुसकर गाली-गलौच कर व्यवधान पैदा करते हुए धारधार हथियारों के साथ आकर शादी में आए मेहमानों, बारातियों व परिवार सदस्यों के साथ मारपीट की तथा धारधार हथियार के हमले से योगेश के सिर में चोटें आई। इस दौरान युवक  लुटपाट करने लगे तथा शादी में दिए जाने वाले सामान में भी तोडफ़ोड़ की।

पास ही बारातियों के लिए लगे खाने के सामान को टेबलों से नीचे गिराते हुए वहां भी प्लेटें, कुर्सिया तोड़ डाली। जो भी बीच बचाव करने आया उनके साथ भी मारपीट की। ऐसे में खाना खराब होने के कारण बारातियों को भी भूखा ही वापस लौटना पड़ा।

गरीब परिवार के लाखों का नुकसान हो गया एवं अभी भी परिवार के सदस्य दहशत में है।  कस्बे में अचानक हुई इस घटना को लेकर लोगों में गहरा आक्रोश है तथा पुलिस से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 सोमवार रात को वार्ड 10 में बजरंगलाल नायक की पुत्री का शादी समारोह चल रहा था। उसी दौरान वहां कुछ युवक आए तथा मारपीट करते हुए वहां रखे सामान में तोडफ़ोड करने लगे तथा खाने का सामान खराब कर दिया।

मौके से साजीद खां, मौसीन, अयुब, आजम मोम, उमर को शांतिभंग में गिर?तार किया गया। रिर्पेाट पर एएसी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच एएसी एसटी सैल के डीएसपी वीरेंद्र जाखड़ सौंप दी  है। – दुर्गाप्रसाद, एसएचओ थाना मंडावा