लॉयन न्यूज नेटवर्क। हनुमानगढ़ जिले के रावतसर थानाक्षेत्र के गांव पोहड़का से पाण्डुसर जा रही बारात की जीप और कार में टक्कर होने से दूल्हे के नाना की मौत हो गई। वहीं, जीप में सवार छह लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से एक युवक को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस के अनुसार बुधवार को पोहड़का निवासी कालूराम नायक के लड़के की शादी थी। बुधवार दोपहर उसकी बारात पोहड़का से पाण्डूसर जा रही थी। तभी हमीरदेसर तिराये के पास पीछे से आई एक कार ने आगे जा रही बारात की जीप में टक्कर मार दी, जिससे जीप पलट गई। इससे जीप में सवार दूल्हे के नाना कृष्णलाल (80) पुत्र रामचन्द्र नायक निवासी खोड़ा की मौत हो गई। वहीं, मनीराम (28) पुत्र लीलूराम नायक, लालचन्द (34) पुत्र आशाराम, प्रमोद (11) पुत्र लालचन्द नायक, मुकेश (15) पुत्र भागाराम नायक निवासी पोहड़का, सुरेन्द्र (25) पुत्र प्रीतम निवासी सिरसा और दौलतराम (62) पुत्र केशराराम निवासी 22 एनडीआर घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को स्थानीय राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां से मनीराम पुत्र लीलूराम को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। वहीं, शेष घायलों का उपचार जारी है। घटना की सूचना मिलते ही एएसआई ओमप्रकाश नोखवाल मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली।