बांसवाड़ा.।  पल में क्या हो जाए वाकई में किसी को कुछ नहीं पता और यह बात चरितार्थ हुई बांसवाड़ा के कुशलगढ़ इलाके में जहां खुशियों का माहौल एकाएक चीखों और आंसुओं में बदल गया। बड़े भाई की शादी की उल्लास तो एक तरफ हो गया और घर के दूसरे बेटे की मौत की खबर से सब सकते में आ गए।हुआयूं कि कुशलगढ़ थाना क्षेत्र के छापरी गांव में मंगलवार दोपहर में एक युवक ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया, जिसको देर रात परिजन बांसवाड़ा के एमजी अस्पताल लेकर आए। जहां युवक का रात करीब पौने बारह बजे दम टूट गया। अस्पताल पुलिस चौकी के अनुसार मंगलवार को छापरी निवासी लालू (45) पुत्र हकजी के भाई की शादी में उसके परिवार के सदस्य गए हुए थे।दोपहर करीब साढ़े तीन बजे परिजनों ने आकर देखा तो लालू घर में अचेत अवस्था में पड़ा मिला। इस पर परिजनों ने रात करीब दस बजे एमजी अस्पताल लेकर आए। जहां उसकी मौत हो गई।

शादी के घर में विलाप

छापरी में लालू के घर में उसके भाई की शादी के चलते खुशी का माहौल था। लालू की मौत से एकाएक मातम छा हो गया और परिजन विलाप करने लगे।